बरेली, नवम्बर 14 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता । छोटे-छोटे ब्लॉक के चलते शुक्रवार को काफी ट्रेनें प्रभावित हुईं। पूरे दिन यात्रियों को परेशान होना पड़ा। खासकर स्पेशल ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। ट्रेनों के अधिक विलंब से आने के चलते काफी यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराये। रेलवे के अनुसार, 05575 आनंदविहार स्पेशल 17 घंटा विलंब से 12:03 बजे पहुंची। 04601 फिरोजपुर स्पेशल चार घंटा, 05593 अमृतसर स्पेशल 10 घंटा, 12203 अमृतसर गरीबरथ 2.20 घंटा, 05302 मऊ स्पेशल 4.20 घंटा और 05580 पुर्णिया कोर्ट स्पेशल 12.20 घंटा विलंब से आई। ट्रेनों की लेट लतीफी के चलते यात्रियों को पूरे दिन परेशान होना पड़ा। गुरुवार शाम को आने वाली ट्रेनें शुक्रवार दोपहर में पहुंचीं। ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते 123 टिकट कैंसिल हुये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...