प्रयागराज, जून 27 -- रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। ट्रेन नंबर 04137/38 ग्वालियर-बरौनी विशेष एक्सप्रेस गाड़ी (सप्ताह में दो दिन) अब दो जुलाई से 28 दिसंबर तक चलेगी। ट्रेन नंबर 04151/152 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन भी अब 26 दिसंबर तक संचालित होगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे विशेष गाड़ी व 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 31 दिसंबर 2025 तक संचालित होगी। ट्रेन नंबर 03251 दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल 28 जुलाई और 03252 बेंगलुरु-दानापुर 30 जुलाई तक संचालित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...