लखनऊ, नवम्बर 30 -- सामान्य से अधिक किराया देकर भी सफर में झेल रहे आफत कोई विवाह समारोह में तो कोई नौकरी पर नहीं पहुंच पा रहा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। त्योहार स्पेशल के नाम पर चलाई गई स्पेशल ट्रेनों की लेट-लतीफी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 12 से 14 घंटे की देरी से चल रही इन ट्रेनों के कारण कोई यात्री अपने परिवार में होने वाले विवाह समारोह में तो कोई छुट्टी के बाद नौकरी पर समय से नहीं पहुंच पा रहा है। सामान्य ट्रेनों के मुकाबले अधिक किराया देकर स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन कराए यात्री घंटों की देरी के कारण परेशान हैं। गोरखपुर से त्योहार स्पेशल ट्रेन नंबर 01416 में दिल्ली तक की यात्रा कर रहे ओम ने ट्रेन के 11 घंटे की देरी से चलने से परेशान होकर रेलवे के एक्स पर शिकायत की। कहा कि अतिरिक्त किराया देकर इस ट्रेन का टिकट लिया है। क्या घंटों दे...