बरेली, नवम्बर 18 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। मंगलवार को काफी ट्रेनें निर्धारित समय से कई-कई घंटे देरी से जंक्शन पहुंचीं। यात्री पूरे दिन परेशान रहे। हालांकि स्पेशल ट्रेनों ने खूब इंतजार कराया। रेलवे के अनुसार, 04607 अमृतसर स्पेशल 10.30 घंटा देरी से रात को 12.56 बजे न आकर सुबह 11:56 बजे पहुंची। 03221 आनंदविहार स्पेशल 6.30 घंटा, 04313 योगनगरी स्पेशल 9.30 घंटा, 12203 गरीबरथ 2.30 घंटा, 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस 1.50 घंटा विलंब से आई। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण 107 यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...