लखनऊ, नवम्बर 11 -- राजधानी की टेढ़ी पुलिया चौराहे पर शनिवार देर रात सीतापुर में तैनात एक स्पेशल जज के परिवार की कार पर बदमाशों ने हमला कर दिया। स्कॉर्पियो सवार दो युवकों ने जज की गाड़ी का रास्ता रोका, बोनट पर हाथ मारा और शीशा तोड़ दिया। परिवार ने किसी तरह कार मोड़कर मौके से भागकर अपनी जान बचाई। इंदिरा नगर निवासी ताहिरा सिद्दीकी, जो सीतापुर जनपद में तैनात एससी-एसटी एक्ट विशेष न्यायाधीश मोहम्मद सफीक की पत्नी हैं। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 8 नवंबर की रात करीब 11:15 बजे वह पति और दो बेटों, समीर और शारिक, के साथ घर लौट रही थीं। रास्ते में उनके पति की तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते वे टेढ़ी पुलिया, अलीगंज रोड स्थित मर्सी हॉस्पिटल पर दवा लेने के लिए रुक गए। दवा लेकर लौटते समय, टेढ़ी पुलिया चौराहे पर उनकी कार के आगे एक स्विफ्ट डिजायर और पीछे ए...