अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़। आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय में खेल समिति व राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से मंगलवार को स्पून रेस प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्र व छात्रा वर्ग के खिलाड़ियों में भाग लिया। छात्रा वर्ग से बीए की शालिनी प्रथम, बीकॉम की योग्यता द्वितीय, बीए की गुनगुन यादव तृतीय स्थान पर रहीं। छात्र वर्ग से बीकॉम के शुभम कुमार प्रथम, बीबीए के उदयराज सिंह द्वितीय रहे। प्रतियोगिता के का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. सोनाली गुप्ता, उप प्राचार्य डॉ. हीरेश गोयल ने किया। इस अवसर पर अकादमिक प्रभारी डॉ. जीजी वार्ष्णेय, अधिशासी अधिकारी डॉ. ललित उपाध्याय, डॉ.भावना सारस्वत, शोभा सारस्वत, आरके शर्मा, गिर्राज किशोर, मेघा अरोरा, ममता गौतम, जयप्रकाश शर्मा, डॉ. वाईके गुप्ता, डॉ. चेतन सैनी, मोहम्मद वाहिद, डॉ. पवन अग्रवाल, ललित कुमार, वर्धा शर्मा, डॉ. श...