शामली, नवम्बर 15 -- झिंझाना। एसडीएस कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित प्री-प्राइमरी खेल प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा और ऊर्जा का शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न गतिविधियों में बच्चों का जोश देखने लायक था और पूरा विद्यालय परिसर उत्साह से भर गया। मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित एसडीएस स्कूल में चले रही खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन एलकेजी वर्ग की स्पून रेस में तैमूर और वाणी ने प्रथम स्थान हासिल किया। शिवम और नमरा द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि अनुभव और नाबिया तृतीय स्थान पर रहे।यूकेजी वर्ग की बैक रेस में आरुष और हैप्पी प्रथम, हरीश और रिहान द्वितीय तथा अभिजोत और जैनब तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा एक की फ्रॉग रेस में मानवी और अब्दुल ने पहला स्थान प्राप्त किया। गार्गी और अहद दूसरे स्थान पर रहे, जबकि सृष्टि और आरस तीसरे ...