बरेली, मई 19 -- ग्राम कुलुआडांडा गांव निवासी 45 वर्षीय माया देवी पत्नी राजपाल अपने पुत्र वरुण के साथ बाइक से पुत्री की ससुराल से रविवार की सुबह 10 बजे घर लौट रही थीं। जोखनपुर मोड़ के पास स्पीड ब्रेकर पर बाइक से फिसलकर गिरकर घायल हो गईं। आनन फानन एम्बुलेंस वाले माया देवी को बरेली के प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। मृतका के घरवालों का आरोप है कि माया गले में सोने की चेन और कुंडल पहने हुए थीं जो परिजनों को नहीं मिले। परिजनों ने इसके बाद एम्बुलेंस वाले को पकड़कर उससे पूछताछ की। हालांकि बाद में समझौता हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...