लखनऊ, फरवरी 20 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ गोल्फ लीग के गत चैंपियन स्पीड चार्जर्स ने अंतिम चार में जगह बना ली है। अजय चौहान और राजेश नारायण की जोड़ी ने अमेजिंग ओरिजिन्स के सुधीर के. शाह और राजीव कपूर पर 2-1 से जीत दर्ज की। लखनऊ गोल्फ क्लब में गुरुवार को स्पीड चार्जर्स के सुशांत मिश्रा और राकेश सेठ ने अमेजिंग ओरिजिन्स की डॉ. सृष्टि धवन राठौड़ और राहुल सूरी के खिलाफ 684 अंकों से जीत हासिल की। ब्रिगेडियर रवि कपूर और संजीव जगत टंडन ने स्पीड चार्जर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेजिंग ओरिजिन्स के सुरेश दानानी और प्रमाण नारायण को 785 अंकों से हराया। इस बीच, जीएस एक्सप्रेस ने मुलिगेटर के खिलाफ अपने क्वार्टर फाइनल मैच में 4-1 से जीत दर्ज की। विनोद सिंह और शिखर की जोड़ी ने मुलिगेटर के सत्येंद्र कुमार सिंह पर 7-5 की शानदार जीत के साथ जीएस एक्सप्र...