कानपुर, मई 20 -- यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां फजलगंज स्थित एक होटल में एक युवती का अर्धनग्न हालत में शव मिला। कमरे में से शराब की बोतल, गांजा और सिगरेट बिखरा पड़ा मिला। युवती एक युवक के साथ होटल आई थी जो रात में निकल गया था। होटल के थर्ड फ्लोर पर स्पा सेंटर भी था। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या की आशंका पर युवक व होटल के कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच के बाद पुलिस ने प्रथम दृष्टया नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका जताई है। विजय नगर की रहने वाली 24 साल की युवती आर्य नगर स्थित रेस्टोरेंट में काम करती थी। वह रविवार रात आठ बजे के बाद 29 वर्षीय उत्कर्ष जायसवाल के साथ होटल माउंटेन पहुंची थी। दोनों का आधार कार्ड लेकर होटल कर्मचारी ने उन्हें दूसरे तल स्थित कमरा नंबर 107 दिया। देर रात तीन बजे क...