जमशेदपुर, जुलाई 8 -- लोक जनशक्ति पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के बैनर तले मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अक्षय कोड़ा ने किया। प्रदर्शनकारियों ने जमशेदपुर शहर में तेजी से बढ़ती अवैध गतिविधियों में लिप्त स्पा सेंटरों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।अक्षय कोड़ा ने बताया कि शहर के कई इलाकों में चल रहे स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक कार्य फल-फूल रहे हैं, जिससे खास तौर से युवा वर्ग पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कुछ स्पा सेंटर ऐसे हैं जो कानून का उल्लंघन कर रहे और अवैध कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...