लखनऊ, जनवरी 9 -- सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित एडीएस स्पा एंड मसाज सेंटर में शुक्रवार तड़के आग लग गई। घटना से आस पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया। एडीएस स्पा एंड मसाज सेंटर सुशांत गोल्फ सिटी इलाके की मिलेनियम पैलेस बिल्डिंग में दूसरे तल पर है। शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे धुआं और लपटें निकलती देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लपटें विकराल होती देख गार्ड और अन्य लोगों ने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी। स्पा सेंटर के मालिक धनंजय भी पहुंच गए। पीजीआई फायर स्टेशन से दमकल कर्मी दो गाड़ियां लेकर पहुंचे। एफएसओ माम चंद्र बड़गूजर ने बताया कि दो गाड़ियों की मदद से घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था। आग से कोई हताहत न...