सोनभद्र, फरवरी 22 -- सिंगरौली,हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत संचालित स्पा सेंटरों के विरूद्ध पुलिस को लगातार नियम विरूद्ध संचालन के संबंध में शिकायतें पर गंभीरता दिखायी है। सिंगरौली पुलिस प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा थाना बैढ़न क्षेत्र में संचालित थाई स्पा सेंटर बिलौंजी एवं केंडल थाई स्पा सेंटर मंगलम पैलेस रोड बिलौजी में रेड कार्यवाही की गई। जहां थाई स्पा सेंटर एवं केंडल थाई स्पा सेंटर मंगलम पैलेस रोड बिलौजी में नगर निगम द्वारा दिए गए ट्रेड लायसेंस एवं शर्तों का उल्लघंन पाए जाने पर सीलबंद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...