कानपुर, जुलाई 3 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कल्याणपुर प्रीमियर लीग अंडर-13 क्रिकेट लीग के सीजन-3 के मैच में स्पार्क कानपुर ने कल्याणपुर सुपर स्ट्राइकर्स को आठ विकेट से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। एफसीए मैदान पर खेले गए मैच में कल्याणपुर सुपर स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 68 रन बनाए। टीम की ओर से अनंत कुमार ने 13 रन बनाए। गेंदबाजी में अखंड प्रताप ने चार, स्पर्श ने तीन विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी स्पार्क कानपुर ने 7.2 ओवर में दो विकेट पर 69 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से समर पटेल ने 33 रन व स्वरित वर्मा ने 24 रन बनाए। गेंदबाजी में कुबेर तिवारी ने दो विकेट लिए। स्पर्श को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...