सीतापुर, नवम्बर 30 -- सीतापुर। अटरिया के भगौतीपुर में शनिवार देर रात बिजली के पोल पर लगे तार में हुई स्पार्किंग से छप्पर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर बाइक, अनाज व गृहस्थी का सामान जल गया। सूचना पर पर अग्निशमन कर्मी पहुंचे तब तक आसपास के लोगों ने आग पर किसी तरह से काबू पा लिया था। भगौतीपुर में राहुल के घर के पास बिजली का पोल लगा है। पास में ही छप्पर लगा था। छप्पर के नीचे, बाइक व गृहस्थी का कुछ सामान रखा था। शनिवार देर रात पोल पर लगे तार में स्पार्किंग होने लगी। स्पार्किंग से निकली चिंगारी छप्पर पर गिर गई। देखते ही देखते आग की लपट निकलने लगी। आग देख अफरा-तफरी मच गई। लोग चीख पुकार मचाने लगे। लोगों ने आग बुझाना शुरू कर अग्निशमन विभाग को सूचित किया। ग्रामीणों का आरोप है कि काफी देर बाद दमकलकर्मी पहुंचे। मौके पर पहुंचे। तब तक ग्रामीणों ने प...