लखीमपुरखीरी, मार्च 6 -- गोला गोकर्णनाथ। तहसील क्षेत्र के ग्राम कोटखेरवा में एचटी लाइन की चिंगारी से चार किसानों का लगभग 5 एकड़ गन्ना जल गया। जिससे उन्हें काफी नुकसान हो गया। कपरहा स्थित पावर हाउस से हैदराबाद गांव की तरफ जाने बाली एचटी लाइन से तेज स्पर्किंग हुई और चिंगारी से कोटखेरवा गांव निवासी ज्ञानेन्द्र तिवारी का चार बीघा, हरिशंकर का चार बीघा,आकाश और ईश्वदीन का लगभग पंद्रह- पंद्रह बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। खेतों में आग लगने की सूचना पर किसान मौके पर पहुंचे, पर आग विकराल हो चुकी थी तब फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...