औरैया, अक्टूबर 24 -- औरैया के पास शुक्रवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार महिला और दो बच्चों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार तिलकपुर गांव निवासी सुभाष सविता की कार शुक्रवार को उनकी छोटी बहू पलख अपने बेटे बिट्टू और बेटी के साथ बाजार करने औरैया गई थी। देर शाम परिवार जब वापस घर लौट रहा था, तभी पढ़ीन गांव से करीब दो किलोमीटर आगे नसीराबाद के सामने अचानक कार से चिंगारियां निकलने लगीं। देखते ही देखते कार में आग भड़क उठी। कार में बैठी महिला और बच्चे घबराकर किसी तरह कार से कूद गए। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी तरह ग्रामीणों ने पानी डालने की कोशिश क...