नई दिल्ली, मार्च 26 -- मुंबई। स्पाइसजेट ने 755 करोड़ रुपये की देनदारी के निपटान के लिए एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा (ईडीसी) के साथ समझौता किया है। एयरलाइन ने 2011 में 15 विमानों की खरीद के लिए कर्ज लिया था। यह बकाया उसी से जुड़ा है। समझौते की शर्तें एयरलाइन की प्रमुख देनदारियों के निपटान में मददगार होंगी। समझौते के तहत स्पाइसजेट एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा द्वारा वित्तपोषित 13 क्यू400 विमानों का पूर्ण स्वामित्व हासिल करेगी। इससे एयरलाइन की परिचालन क्षमता और बेड़े का प्रबंधन व्यवस्था मजबूत होगी। स्पाइसजेट करीब 9.01 करोड़ डॉलर की बकाया देनदारियों के निपटान के लिए एक व्यापक निपटान राशि का भुगतान करेगी। इस समझौते से स्पाइसजेट को 567 करोड़ रुपये की बचत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...