मुरादाबाद, जनवरी 30 -- कांठ। नगर के कैसर जहां कयामुद्दीन इंटर कॉलेज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया गया। यहां स्कूली बच्चों और अध्यापकों को जागरूकता के लिए संकल्प भी कराया गया। नगर के कैसर जहां कयामुद्दीन इंटर कॉलेज में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मियों द्वारा छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को जानकारी देते हुए बताया गया कि यह अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलाया जाएगा, जिसमें कुष्ठ के प्रति भेदभाव को खत्म करने के बारे में जानकारी दी जाएगी। बताया गया कि कुष्ठ रोग संक्रामक नहीं होता और यह पूरी तरह इलाज योग्य है। इस अवसर पर पैरामेडिकल वर्कर अनिल कुमार सैनी व अनीता सिंह, प्रधानाचार्य पंकज कुमार, डायरेक्टर अशोक कुमार, प्रबंधक अश्वनी कुमार आदि रहे।

हिंदी ह...