देहरादून, नवम्बर 8 -- मंत्री गणेश जोशी ने अपने आवास पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर और विश्व कप विजेता स्नेह राणा से मुलाकात की। उन्होंने स्नेह को सम्मानित किया। साथ ही विश्व कप में उनके प्रदर्शन की सराहना की। जोशी ने कहा कि स्नेह ने राज्य की सभी बेटियों के लिए प्रेरणा हैं। इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री नेहा जोशी के साथ ही मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, संध्या थापा, अनुराग समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...