जौनपुर, फरवरी 26 -- जौनपुर। नगर के शास्त्रीनगर (कालीकुत्ती) मोहल्ला निवासी विद्याधर राय 'विद्यार्थी' व नीतू राय के पुत्र स्नेहिल राय राजस्थान के जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय 'मूटकोर्ट' प्रतियोगिता में बेस्ट रिसर्चर अवार्ड हासिल किए हैं। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी बीए एलएलबी (द्वितीय वर्ष) के छात्र स्नेहिल ने बताया कि आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी जयपुर राजस्थान की ओर से एनजे यशस्वी मेमोरियल (तृतीय) मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें नेशनल ला यूनिवर्सिटी सहित देश की 64 प्रतिष्ठित ला यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें ास्नेहिल राय ने सहयोगी छात्रा आकांक्षा सराफ और स्नेहा शुक्ला के साथ प्रतिभाग किया। मूटकोर्ट प्रतियोगिता में स्नेहिल राय की टीम ने सफलता हासिल की। स्नेहिल राय को बेस्ट रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित किया ग...