गढ़वा, मई 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जीएन कॉन्वेंट के सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। सीबीएसई 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जीएन कॉन्वेंट का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 33 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी। उनमें सर्वाधिक स्नेहल कुमार दुबे 91% अंक लाकर अपने स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर टॉपर रहा। उसने अंग्रेजी में 95%, फिजिक्स में 86%, केमिस्ट्री में 92% और गणित में 91% अंक हासिल की। वहीं स्कूल के प्राकृतिक कुमार दूसरे स्थान पर रहा। उसने 84% अंक हासिल की। उसके अलावा दीपांशु चौबे ने 80% अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी छात्र पीसीएम के विद्यार्थी हैं। दूसरी ओर पीसीबी में परिधि अग्रवाल ने सर्वाधिक 78% अंक प्राप्त की। उसने बायोलॉजी में 85%, केमिस्ट्री में 92% अंक प्राप्त की। साथ ही कॉमर्स फैकल्टी में आयुषी उदयपुरी न...