रांची, दिसम्बर 5 -- रांची। 18वीं स्नूकर एवं पूल चैंपियनशिप 17 से 21 दिसंबर तक बरियातू स्थित गेमर्स गैराज क्लब में आयोजित होगी। यह टूर्नामेंट डॉ. मोहम्मद जाकिर के जन्मदिन पर पिछले 18 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में बिलियर्ड्स, मास्टर स्नूकर 15 रेड्स, मास्टर स्नूकर 6 रेड्स, मिनी स्नूकर 15 रेड्स, मिनी स्नूकर 6 रेड्स और 9 बॉल्स के इवेंट शामिल होंगे। जेड स्नूकर एवं पूल चैंपियनशिप में झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार और ओडिशा के खिलाड़ी भी भाग लेंगे। विजेताओं एवं उपविजेताओं को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और क्लब की मेंबरशिप प्रदान की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...