प्रयागराज, फरवरी 8 -- प्रयागराज। माघ मेला के सबसे बड़े स्नान पर्व से पहले गंगा का जलस्तर 25 सेमी से अधिक बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने के बाद अब गंगा का प्रवाह भी साफ दिखाई पड़ रहा है। मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर गंगा का जलस्तर बढ़ाने के लिए बैराजों से एक सप्ताह पहले अतिरिक्त पानी छोड़ा गया। वही पानी अब प्रयागरा पहुंचने से गंगा और संगम का जलस्तर बढ़ने लगा।सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता बृजेश कुमार ने बताया कि सबसे बड़े स्नान पर्व के मद्देनजर बैराज से नौ हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है। इससे पहले सात हजार क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा जा रहा था। गंगा का जलस्तर कम होने से माघ मेला में डुबकी लगाने वालों में भारी नाराजगी थी। जलस्तर कम होने से गंगा का प्रवाह मटमैला दिखाई पड़ रहा था। मकर संक्रांति और पौष पूर्णिणा स्नान पर गंगा में जल कम होने स...