गिरडीह, अगस्त 31 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के दो पंचायत क्रमशः फुलझरिया और बांकीकला पंचायत में रविवार को गांडेय के भाग 46 की जिला परिषद सदस्या प्रतिनिधि सह समाजसेवी मो मुफ्ती सईद ने फीता काट और नारियल फोड़कर नाली निर्माण और स्नान घाट का शिलान्यास किया। बता दें कि ढ़क्कन सहित नाली का निर्माण ग्राम गोराडीह में बरगद के पेड़ से लेकर चबूतरा तक किया जा रहा है। जिसकी प्राक्कलन राशि 2 लाख 39 हजार 881 रुपये है। स्नान घाट का निर्माण बाकीकला पंचायत के बाकीकला गांव स्थित बुढ़वा तालाब में 4 लाख 93 हजार रुपये से किया जा रहा है। दोनों योजनाओं का निर्माण जिला परिषद मद के 15 वें वित आयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर मो मुफ्ती सईद ने कहा कि उक्त दोनों योजनाओं की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। नाली का निर्माण होने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी...