प्रयागराज, जनवरी 29 -- महाकुम्भ नगर। स्नान के लिए अपने देवर और सास के साथ गई आवास विकास कॉलोनी योजना 3 की एक महिला की घर लौटने पर मौत हो गई। महिला के बेटे आशुतोष मिश्र ने बताया कि उनकी मां 56 वर्षीय नगीना पत्नी कृपाशंकर बुधवार सुबह मौनी अमावस्या पर स्नान करने गई थीं। लौटते वक्त वह भीड़ में फंस गईं और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। घर पहुंचने पर हालात बिगड़ी तो तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। महिला के मौत से घर में कोहराम मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...