अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व उल्लास से मना। कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर आस्था ने जमकर हिलोरें ली। पर्व पर स्नान और दान से श्रद्धा, आस्था और विश्वास की त्रिवेणी का संगम हुआ। सभी पावन नदियों के साथ पौराणिक महत्व के सरोवरों में आस्था की डुबकी लगी। घाटों का दृश्य मनोहारी रहा। मेले जैसा नजारा दिखाई पड़ा। कार्तिक पूर्णिमा के उदया तिथि में ब्रह्म मुहूर्त में स्नान और दान के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। पावन सलिला सरयू के विभिन्न घाटों के साथ तमसा के शिवाला घाट, श्रवण धाम के संगम, मंशापुर कुटी के सरोवर और गोविंद साहब के गोविंद पोखरे में आस्था की डुबकी लगी, जहां श्रद्धालुओं ने दान कर मंगल की मनौती मांगी। पावन सलिला सरयू (घाघरा) के विभिन्न घाटों पर हजारों ने डुबकी लगाई। टांडा के ह...