दुमका, अगस्त 29 -- दुमका। दुमका के मिनी गोवा स्थित मयूराक्षी नदी में एक प्रोफेसर के पुत्र सहित चार युवक डूब गया है। जिसमें एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि बाकी तीनों युवक की तालाश स्थानीय गोताखोर के सहयोग से चल रहा है। जिला प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। मिनी गोवा दुमका जिला के जामा थाना अन्तर्गत पड़ता है। जानकारी के मुताबिक सभी युवक स्नान करने के लिए गुरुवार को दोपहर के करीब दो बजे मिनी गोवा गए थे। जहां स्नान करने के दौरान सभी डूब गए। शाम करीब 7 बजे तक कोई भी युवक घर नहीं पहुंचे तो सभी के परिजन ढुंढने निकले। परिजन मिनी गोवा भी गए तो एक बच्चे का चप्पल नजर आया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। अंधेरा होने की वजह से पुलिस रात को खोजबीन नहीं कर पायी। सुबह में पुलिस मिनी गोवा पहुंची है।...