जहानाबाद, अगस्त 30 -- किंजर , एक संवाददाता। किंजर थाना क्षेत्र के झिकटिया बारा बधार में एक पोखर में स्नान करने के दौरान शनिवार को एक व्यक्ति की मौत पानी में डूबने से हो गई। मृतक की पहचान खीरी मोड थाना क्षेत्र के खानपुरा ग्राम निवासी के रूप में हुई है। मृतक किंजर थाना क्षेत्र के बदोपुर ग्राम स्थित अपने ससुराल में ही रहकर कमाते खाते थे। सूचना पाकर किंजर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अरवल सदर अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में किंजर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक दरबारी चौधरी ने बताया कि इस संबंध में मृतक के परिजनों की तरफ से कोई लिखित आवेदन अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होगा तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...