खगडि़या, जुलाई 22 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत मालपा बहियार स्थित एक गड्ढे में नहाने के दौरान सोमवार को चार बच्चे लापता हो गए। जिसमें दो सगी बहनें और दो सगा भाई शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही लापता के परिजनों में चीत्कार मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर चौथम सीओ रवि राज व थाना के एसआई संतोष कुमार भी पहुंचे। काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। लापता कीस खोजबीन स्थानीय गोताखोरों द्वारा किया गया, लेकिन सोमवार की शाम सात बजे तक लापता का कोई सुराग नहीं मिल पाया। लापता की पहचान भूतौली मालपा निवासी अनोज प्रसाद का 12 वर्षीया पुत्री अन्नू कुमारी, 10 वर्षीया पुत्री अंशु कुमारी के अलावा ललित प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार एवं 9 वर्षीय करण कुमार के रूप में हुई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है चारों बच्चे ...