जौनपुर, फरवरी 18 -- बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ फोरलेन हाइवे स्थित मरगूपुर गांव के पास सोमवार की शाम वाराणसी से अयोध्या दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियों से भरी एसयूवी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। नागपुर के चंद्रापुर जनपद के थाना गांधी चौक निवासी हर्षल वोटवार, मयूर पोड़ चालवाल, प्रतीक, रोहित, पवन, चेतन तथा मयूर द्वितीय स्कार्पियो से बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर अयोध्या रामलला का दर्शन करने जा रहे थे। उक्त स्थल पर पहुंचने पर अचानक वाहन का अगला टायर ब्रस्ट हो गया। जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। चीख पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने सभी को बाहर निकालकर सीएचसी भेजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हर्षल वोटवार, मयूर पोड़ चालवाल तथा प्रती...