गंगापार, जनवरी 31 -- कुम्भ मेला में मौनी अमावस्या पर पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं से स्थानीय बाइक चालक जमकर कमाई कर रहे हैं। वह श्रद्धालुओं की मजबूरी का फायदा उठाने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं। सहसों व आसपास के क्षेत्रों के आगे बड़े वाहन नहीं जा पा रहे हैं। जिसके चलते बाइक सवार अपना ग्रुप बनाकर पैदल जा रहे तीर्थ यात्रियों से सात-आठ किलोमीटर की यात्रा के लिए 300 से लेकर 500 तक झूंसी व उसके आसपास तक छोड़ने के नाम वसूली कर रहे। मुख्य मार्ग जाम होने के कारण वह गली कूचों से होते हुए मेला के आसपास छोड़ कर कमाई कर रहे हैं। कई बाइक चालक तो थोड़ी दूर ही ले जाकर पैसा वसूल कर उन्हें बेवकूफ बनाते हुए छोड़ दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...