प्रयागराज, जून 13 -- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से संगम स्नान करने आए श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे किला चौराहा मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 18 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को एसआरएन अस्पताल भेजवाया। जहां एक की हालत चिंताजनक होने पर आईसीयू में भर्ती किया गया है। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली। टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र में रजपुरा गांव के लगभग दो दर्जन लोग शुक्रवार को पिकअप वाहन से संगम स्नान करने आए थे। संगम से कुछ दूर पहले ही किला चौराहे पर अचानक वाहन पलट गया। चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पहुंचकर वाहन से लोगों को बाहर निकाला। दारागंज पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को एसआरएन अस्पताल भेजा। हादसे में लेखराज, चिंटू पाल, घनश्याम, चालक रामेश्वर, मनीराम, जगदीश, डरू पाल...