दरभंगा, सितम्बर 6 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र (सत्र 2025-29) में नामांकन का स्पॉट राउंड आठ से 10 सितंबर तक चलेगा। स्पॉट राउंड के लिए अभ्यर्थियों की चयन सूची विश्वविद्यालय ने जारी कर दी है। सूची में शामिल अभ्यर्थी इन तीन दिनों में आवंटित कॉलेज में अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन करा नामांकन ले सकेंगे। गौरतलब है कि स्पॉट राउंड के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन कॉलेज चयन करने का अवसर दिया गया था। डीएसडब्ल्यू कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार तीन चरणों की नामांकन प्रक्रिया के बाद रिक्त बचे सीटों पर आवेदन कर चुके अनामांकित अभ्यर्थियों को ऑन-स्पॉट नामांकन के लिए विवि की वेबसाइट पर एक से दो सितंबर तक ऑनलाइन कॉलेज का चयन करने का मौका दिया गया। डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रथम, द्वितीय एवं...