रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 21 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने शुक्रवार को जिला सभागार में केंद्र व्यवस्थापकों, समन्वयकों और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बताया कि जिले में 46 केंद्रों पर 18,196 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। रुद्रपुर और किच्छा में 22 केंद्रों पर 8,710, खटीमा में 9 केंद्रों पर 3,390 और काशीपुर में 15 केंद्रों पर 6,096 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात होंगे और बायोमैट्रिक पहचान अनिवार्य होगी। मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। प्रश्नपत्र सीसीटीवी निगरानी में रखे और खोले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...