मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक में 20 से 30 अगस्त तक ऑनस्पॉट एडमिशन होगा। इसकी जानकारी गुरुवार को डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कुलपति से ऑनस्पॉट एडमिशन का निर्देश मिल चुका है। इस दौरान छात्रों को विषय और कॉलेज बदलने के लिए पोर्टल पर एडिट का विकल्प भी दिया जायेगा। इसके साथ नये आवेदन के लिए भी पोर्टल खुला रहेगा। बीआरएबीयू में 14 अगस्त को तीसरी मेरिट लिस्ट के तहत दाखिला पूरा हो गया। गुरुवार दोपहर तक 93 हजार छात्रों का दाखिला हो चुका था। तीसरी मेरिट लिस्ट में 45 हजार 655 छात्रों के नाम थे, जिनमें छह हजार छात्रों का दाखिला कॉलेजों से अपडेट किया गया था। बीआरएबीयू में 1 लाख 68 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। पहलीबार 1 लाख 59 हजार और उसके बाद 8989 छात्रों ने आवेदन किया था। ...