मिर्जापुर, जुलाई 20 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नगर के मुसफ्फरगंज स्थित केबीपीजी कालेज के स्नातक प्रथम समेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए शनिवार को कट ऑफ जारी कर दिया गया। बीए प्रथम वर्ष सामान्य वर्ग 313 अंक,ओबीसी 312 से 266 अंक पाने वालों को प्रवेश मिलेगा। आर्थिक आधार पर आरक्षण ( ईएसडब्ल्यू), अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के सभी छात्रों को प्रवेश मिलेगा। इसी तरह बीएससी(मैथ्स) प्रथम वर्ष सामान्य वर्ग 360, ओबीसी 332 अंक और ईएसडब्ल्यूएस,एससी,एससी के सभी छात्रों का प्रवेश होगा। बीएससी (बायो) प्रथम वर्ष सामान्य 381,ईडब्ल्यूएस 366,ओबीसी 335,एससी 337 अंक एवं एसटी वर्ग के समस्त छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। कालेज के प्राचार्य प्रो.अशोक कुमार सिंह ने मेरिट में आने वाले छात्रों से निर्धारित समय के भीतर अपना प्रवेश सुनिश्चित कराने की अपील की है...