दरभंगा, नवम्बर 27 -- दरभंगा। लनामिवि अंतर्गत सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन पंजीयन की तिथि 29 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से 600 रुपये का शुल्क भुगतान कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि पूर्व में 21 नवंबर निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर 26 नवंबर किया गया था और अब इसे 29 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। निर्देश दिया गया है कि ऑनलाइन पंजीयन के बाद छात्र-छात्राएं दो प्रिंटेड प्रति निकाल कर अपने-अपने कॉलेज में पांच दिसंबर तक अनिवार्य रूप से जमा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...