मेरठ, जुलाई 25 -- मेरठ। प्रमुख संवाददाता -------- चौ.चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी कृषि सहित ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में ऑनलाइन पंजीकरण शुक्रवार रात 12 बंद हो गए। विवि ने स्नातक प्रथम वर्ष के लिए अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई है। अगले हफ्ते विवि स्नातक प्रथम वर्ष के लिए कटऑफ पर निर्णय करेगा। इससे पहले विवि कॉलेजों को कटऑफ तैयार करते हुए प्रवेश करने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण देगा। इसके बाद ही कॉलेज अपने स्तर से कटऑफ तैयार करेंगे। शुक्रवार शाम तक विवि में एक लाख छह हजार छात्रों ने पंजीकरण कराए हैं। पंजीकरण ट्रेंड के हिसाब से मेरठ मंडल के एडेड-राजकीय कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों का फोकस रहेगा। कैंपस में 1608 सीटों पर 6880 आवेदन कैंपस में स्नातक पाठ्यक्रमों में 1608 सीटों पर 6880 आव...