पूर्णिया, जून 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्नातक में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय को नामांकन लिए अब तक कुल 57 हजार 245 आवेदन मिल चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन करने वालों में 25,780 छात्र व 31,464 छात्राओं के अलावा एक ट्रांसजेंडर ने भी स्नातक में नामांकन के भरा आवेदन फार्म भरा है। 26 जून को मध्य रात्रि 12 बजे के बाद समर्थ पोर्टल पर नामांकन आवेदन की प्रक्रिया बंद हो जायेगी। नोडल पदाधिकारी समर्थ पोर्टल सह सहायक कुलसचिव प्रशासन वन डॉ. सुमन सागर ने सामान्य वर्ग के 9622, अनुसूचित जाति के 5365, अनुसूचित जनजाति के 2125, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 261 ,पिछड़ा वर्ग के 13962 और अति पिछड़ा वर्ग के 25910 आवेदन अब तक मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...