मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए छात्रों का ऑनस्पॉट दाखिला बुधवार से शुरू हो गया। पहले दिन कॉलेजों में दाखिला लेने बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे। एलएस कॉलेज, एलएनटी कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, आरडीएस कॉलेज में छात्रों ने कतार लगकर दाखिला लिया। कुछ छात्रों ने शिकायत की कि डॉ. राम मनेाहर लोहिया कॉलेज में देर शाम तक दाखिला शुरू नहीं हो सका था। बीआरएबीयू में 30 अगस्त तक ऑनस्पॉट दाखिला लिया जाना है। ऑनस्पॉट एडमिशन के साथ नये आवेदन के लिए भी पोर्टल खोला गया है। छात्र विषय और कॉलेज भी बदल सकेंगे। बीआरएबीयू में 1 लाख 68 हजार छात्रों ने स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन किया है। तीन मेरिट लिस्ट के बाद 97 हजार 800 छात्रों का दाखिला हुआ है। इसबार 139 कॉलेजों में दाखिला लिया जाना है।

हिंदी हिन्दुस...