मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में स्नातक में तीसरी मेरिट लिस्ट तक 97 हजार 800 छात्रों का दाखिला हो चुका है। तीसरी लिस्ट के बाद अब 20 अगस्त से ऑनस्पॉट एडमिशन होगा, जो 30 अगस्त तक चलेगा। बीआरएबीयू में दाखिले के लिए अबतक तीन मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है। दो बार छात्रों से दाखिले के लिए आवेदन लिया गया। दोनों बार मिलाकर 1 लाख 68 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। 20 से 30 तक छात्रों के ऑनस्पॉट एडमिशन के साथ नये आवेदन भी लिये जाएंगे। छात्रों को कॉलेज और विषय बदलने का मौका भी दिया जाएगा। बीआरएबीयू में इस वर्ष 139 कॉलेजों में दाखिला लिया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...