मुजफ्फरपुर, सितम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्नातक पास जिले के 200 अभ्यर्थी चार अक्टूबर को पटना जाएंगे। जिला निबंधन परामर्श केंद्र इन अभ्यर्थियों के आने-जाने का खर्च उठाएगा। स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के लिए भी मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना लागू की गई है, जिसके लिए यह पहल की गई है। जिले में अबतक 250 ने आवेदन किया है, जिनमें 90 छात्र-छात्राओं का सत्यापन हुआ है। दो अक्टूबर तक आवेदन और सत्यापन करनेवाले अभ्यर्थियों को ही पटना जाने का मौका मिलेगा। मुजफ्फरपुर समेत पांच जिले को 200-200 अभ्यर्थियों को पटना ले जाने का टास्क मिला है। बेरोजगार स्नातकों को 1000 प्रतिमाह दो वर्षों तक भत्ता मिलना है। पंजीकरण ऑनलाइन है, मगर सत्यापन के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पहुंचना अनिवार्य है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगा...