मधेपुरा, नवम्बर 3 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। निर्वाचन विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 2026 के निर्वाचक सूची के पुनरीक्षण कार्य का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार सभी अर्हता प्राप्त स्नातक नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे समय पर अपने नाम का पंजीकरण सुनिश्चित कराएं, ताकि वे आगामी कोसी स्नातक निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। जारी कार्यक्रम के अनुसार आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि (प्रपत्र-18) 6 नवम्बर, प्रारूप मतदाता सूची की तैयारी पूर्ण करने की तिथि 20 नवम्बर और प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन 25 नवम्बर को किया जाएगा। दावा आपत्ति दाखिल करने की अवधि 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक होगी। जबकि दावा व आपत्तियों का निष्पादन और पूरक सूची की तैयारी 25 दिसम्बर। ...