दरभंगा, अप्रैल 18 -- दरभंगा। मिथिला वश्विवद्यिालय में स्नातक तृतीय खंड (सत्र 2022-25) की प्रायोगिक व मौखिकी परीक्षा गृह केंद्रों पर 22 से 28 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इसकी अधिसूचना परीक्षा विभाग से जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ओझा ने बताया कि जिन कॉलेजों में प्रायोगिक विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या 20 से कम है, वैसे विषयों की परीक्षा के लिए जिला वार परीक्षा केंद्र नर्धिारित कर दिया गया है। दरभंगा जिला के कॉलेजों के ऐसे सभी विषयों की परीक्षा एमएलएसएम कॉलेज केंद्र पर ली जाएगी। मधुबनी जिला में आरके कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। समस्तीपुर में गृह वज्ञिान, मनोवज्ञिान, समाजशास्त्र, संगीत एवं नाट्य शास्त्र की परीक्षा वीमेंस कॉलेज तथा वज्ञिान संकाय के सभी विषयों के साथ भूगोल व एआईएच की परीक्षा बीआरबी कॉलेज केंद...