गोपालगंज, जनवरी 31 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक तृतीय खंड की विशेष परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गई। अंतिम दिन शहर के महेंद्र महिला कॉलेज केंद्र पर दो पालियों में कुल 351 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 23 अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के तय कार्यक्रम के अनुसार पहली पाली में विज्ञान और वाणिज्य तथा दूसरी पाली में कला संकाय के छात्रों ने जीईएस विषय की परीक्षा दी। परीक्षा देने वाले छात्रों ने पेपर को बेहद आसान बताया। परीक्षा समाप्त होने के साथ ही पांच सत्रों से डिग्री का इंतजार कर रहे छात्रों में राहत की सांस देखी गई। जानकारी के अनुसार, पहली पाली में कुल 135 परीक्षार्थियों में से 5 तथा दूसरी पाली में 239 परीक्षार्थियों में से 18 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने बताया कि सभी परीक्षाएं विश्वव...