मधुबनी, अप्रैल 6 -- मधुबनी। ललित नारायण मिथिला विवि, दरभंगा के परीक्षा विभाग के निर्देश पर स्नातक तृतीय खंड सत्र (2021-24) के प्रतिष्ठा/ सामान्य की प्रायोगिक/ मौखिकी/ मतबंध की परीक्षा अपने-अपने महाविद्यालय (गृह केंद्र) में 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक संचालित होगी। इस परीक्षा में विज्ञान विषय के गणित जंतु विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र व भौतिकी शास्त्र विषय के परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। कला संकाय के संगीत, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, प्राचीन भारतीय इतिहास, समाजशास्त्र आदि विषयों के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस जिला के जिन अंगीभूत एवं संबद्ध डिग्री कॉलेज में प्रायोगिक विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या 20 से कम है वैसे विषयों की प्रायोगिक/ मौखिकी/ मतबंध की परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय के जेएमडीपीएल महिला महावि...