फरीदाबाद, जून 25 -- फरीदाबाद। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार दोपहर में पहली प्रोविजनल सूची जारी की गई। वहीं गुरुवार को 11 बजे तक मेरिट सूची जारी होगी। छात्र कॉलेज के अलावा अपने मोबाइल पर मेरिट सूची देख सकेंगे। मेरिट सूची में शामिल होने वाले छात्रों को निर्धारित समय तक फीस जमा करके दाखिला सुनिश्चित करना आवश्यक होगा। फीस जमा करने से चूके छात्रों को ओपन काउंसलिंग तक इंतजार करना होगा। उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मई से शुरू की थी। एक महीने तक चली आवेदन प्रक्रिया के तहत जिले के आठ सरकारी कॉलेजों में स्नातक की 5560 सीट के लिए 16717 आवेदन आए थे। इस बार दाखिला प्रक्रिया में कई तरह के बदलाव किए गए। इसमें सबसे प्रमुख छात्रों द्वारा आवेदन के दौरान की गई गलतियों को ठीक करने का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा ...