वाराणसी, जुलाई 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में स्नातक प्रवेश पंजीकरण शुरू होने के 24 घंटे में ही 25 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो गए हैं। बुधवार की रात 9 बजे के बाद प्रवेश पंजीकरण के लिए पोर्टल ऑनलाइन किया गया था। वहीं, पीजी प्रवेश का दूसरा चरण भी शुक्रवार से शुरू हो रहा है। सीट आवंटन के पहले ही राउंड में बीएचयू ने 65 फीसदी सीटें भर ली हैं। बुधवार की रात स्नातक प्रवेश पंजीकरण पोर्टल ऑनलाइन होने के बाद देशभर के अभ्यर्थियों ने पंजीकरण शुरू कर दिया था। बुधवार रात में ही पांच हजार से ज्यादा पंजीकरण हो गए थे। इस बार एनटीए की तरफ से सीयूईटी यूजी प्रवेश आवेदन में अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय चयन का विकल्प नहीं दिया गया था। इस वजह से परीक्षा में सफल सभी 13 लाख अभ्यर्थियों के लिए बीएचयू सहित अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पंजीकरण का...