आगरा, जून 9 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने तीन परिणाम और जारी कर दिए। विश्वविद्यालय ने स्नातक के परीक्षा परिणाम जारी किए हैं। स्नातक के तीन पाठ्यक्रमों के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम विवि ने सोमवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। बता दें कि विवि की ओर से पिछले महीने तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर चल रहे पाठ्यक्रमों की परीक्षा करायी थी। विवि ने स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी और बीकॉम के द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम सेमेस्टर की परीक्षा करायी थी। स्नातक की परीक्षा ओएमआर पर करायी गयी थी। वहीं परास्नातक स्तर पर एमए, एमएससी और एमकॉम के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा करायी गयी थी। यह परीक्षा विवि ने लिखित करायी थी। ओएमआर पर हुई परीक्षा के परिणाम जारी करने की प्रक्रिया विवि ने शुरू कर दी है। पिछले दिनों विवि की ओर से बी...